पानीपत: जिला करनाल (Karnal) में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के मामले में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और लाठी चार्ज का आदेश देने वाले तत्कालीन एसडीएम आयुश सिन्हां (Karnal SDM Ayush Sinha) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पानीपत में एक शख्स ने एसडीएम का विरोध करने और मांगों को मनवाने के लिए अजीबो-गरीब रास्ता अपनाया है. एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुआ ये शख्स टावर पर चढ़ गया है.
बताया जा रहा है कि इस शख्स का नाम जोगिंदर है जो कि टिटाना गांव का रहने वाला है और किसानों पर हुए लाठी चार्ज से आहत है. जोगिंदर पिछले 5 घंटे से टावर पर चढ़ा हुआ है. उसकी मांग है कि जब तक करनाल के तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा को निलंबित नहीं किया जाएगा, वो नीचे नहीं उतरेगा. वहीं जोगिंदर की मां ने भी कई बार उसके सामने हाथ जोड़ कर नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वो उतरने के लिए राजी नहीं है.