हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में टावर पर चढ़ गया शख्स, पुलिस को दी खुद को जलाने की धमकी - करनाल एसडीएम सस्पेंड करने की मांग

करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज (Karnal Police lathi charge on farmers) का ऑर्डर देने वाले तत्कालीन एसडीएम आयुश सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. वहीं पानीपत में एक शख्स सिन्हां के निलंबन की मांग को लेकर पिछले 5 घंटों से टावर (Panipat Man on Tower) पर चढ़ा हुआ है. उस शख्स ने पुलिस को आत्मदाह की धमकी भी दी है.

panipat-man-climbed-on-tower-and-demanding
करनाल में लाठीचार्च के विरोध में टावर पर चढ़ गया शख्स

By

Published : Sep 10, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 7:35 PM IST

पानीपत: जिला करनाल (Karnal) में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के मामले में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और लाठी चार्ज का आदेश देने वाले तत्कालीन एसडीएम आयुश सिन्हां (Karnal SDM Ayush Sinha) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पानीपत में एक शख्स ने एसडीएम का विरोध करने और मांगों को मनवाने के लिए अजीबो-गरीब रास्ता अपनाया है. एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुआ ये शख्स टावर पर चढ़ गया है.

बताया जा रहा है कि इस शख्स का नाम जोगिंदर है जो कि टिटाना गांव का रहने वाला है और किसानों पर हुए लाठी चार्ज से आहत है. जोगिंदर पिछले 5 घंटे से टावर पर चढ़ा हुआ है. उसकी मांग है कि जब तक करनाल के तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा को निलंबित नहीं किया जाएगा, वो नीचे नहीं उतरेगा. वहीं जोगिंदर की मां ने भी कई बार उसके सामने हाथ जोड़ कर नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वो उतरने के लिए राजी नहीं है.

करनाल में लाठीचार्च के विरोध में टावर पर चढ़ गया शख्स, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-Karnal Farmers Protest Update: करनाल प्रशासन ने किसान नेताओं को फिर बातचीत के लिए दिया न्यौता

मौके पर भारी पुलिस व एंबुलेंस तथा दमकल कर्मियों को बुलाया गया है. पुलिस प्रशासन किसान से नीचे उतरने के लिए कह रही है, लेकिन जोगिंदर ने पुलिस को आत्मदाह करने की भी धमकी दी है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर कई किसान भी मौके पर पहुंचे हैं, किसानों ने भी उस शख्स को समझाया कि वो नीचे उतर जाए. किसान अपनी मांग को लेकर धरना कर रहे हैं और सरकार को उनकी बातें माननी होंगी, वो किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं है.

ये पढ़ें-करनाल किसान धरना: प्रशासन और किसान नेताओं की तीसरी वार्ता भी विफल, जारी रहेगा धरना

Last Updated : Sep 10, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details