हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला नगर निगम की सख्ती, संपत्ति कर नहीं चुकाने वाले सरकारी भवन होंगे सील - पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल

विधानसभा सचिवालय में हुई बैठक में पंचकूला में संपत्ति कर नहीं चुकाने वाले सरकारी भवनों (Government buildings sealed in Panchkula) को सील करने का निर्णय लिया गया है. निगम के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं.

Government buildings sealed in Panchkula
पंचकूला नगर निगम की सख्ती

By

Published : Feb 7, 2023, 8:31 PM IST

चंडीगढ़: पंचकूला में संपत्ति कर नहीं चुकाने वाले सरकारी विभागों के भवनों को नगर निगम पंचकूला सील करेगा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस मामले में संज्ञान लिया है. विधानसभा सचिवालय चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में निगम के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मंगलवार को यह मामला सामने आया था. बैठक में पंचकूला के सौंदर्यीकरण और संपत्ति कर संग्रहण पर विस्तार से चर्चा हुई थी. बैठक में शहर में बनी पुरानी और नई संपत्ति आईडी को लेकर पैदा हुई पेचीदगियों के भी त्वरित समाधान के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, पार्षद व अधिकारी गण मौजूद रहे.

जानकारी के अनुसार पंचकूला में प्रोपर्टी आईडी दुरुस्त होंगी, बैठक में इसे ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. निगम के ईओ आकाश कपूर ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए 30 कर्मचारी लगे हैं, जो रोजाना रात तक कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर रोज एक हजार आईडी चेक की जा रही है. जरूरत पड़ने पर साइट पर जाकर भी जानकारी अपडेट की जा रही है.

विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा की.

पढ़ें:चंडीगढ़ में कॉलेज कर्मचारियों ने निकाला रोष मार्च, सड़क पर उतरे टीचिंग और नॉन-टीचिंग कर्मचारी

आठ मुख्य मार्गों की होगी मरम्मत:इसके साथ ही बैठक में शहर की मुख्य 8 सड़कों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव पर भी विस्तृत चर्चा हुई. इस संबंध में चारों कार्यकारी अभियंताओं ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. इनमें से अधिकतर कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा. इन सभी सड़कों पर चैनल, कर्व स्टोन, ग्रील की मरम्मत और पेंट होगा.

शहर को सुंदर बनाने के लिए कर्व स्टोन पर काला और सफेद रंग की बजाय दूसरे रंगों का प्रयोग किया जा सकता है. इस संबंध में कार्यकारी अभियन्ता रिपोर्ट तैयार करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अनेक स्थानों पर सड़क किनारे बीएसएनएल के पुराने बॉक्स लगे हुए हैं. इन बॉक्सों के रखरखाव के लिए बीएसएनएल को लिखा जाएं. पंचकूला में सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने के लिए भी सख्त हिदायतें दी गई. बैठक में चौराहे के सौंदर्यीकरण और वहां लगे फव्वारों की मरम्मत के आदेश भी किए गए हैं.

पढ़ें:20 फरवरी से शुरू होगा बजट सेशन, समाज के निचले वर्ग और रोजगार पर केंद्रित हो सकता है हरियाणा बजट!

पंचकूला के सौंदर्यीकरण के लिए विशेष योजना: बता दें कि इससे पूर्व 4 जनवरी को हुई बैठक में पंचकूला के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष योजना बनाई गई थी. यह सौंदर्यीकरण 4-4 वार्डों के कलस्टर बनाकर किया जा रहा है. इन कलस्टर की जिम्मेदारी नगर निगम के कार्यकारी अभियन्ता स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है.

उनकी टीम में एक एसडीओ, एक जेई, 5 एपीओ और माली शामिल किए गए हैं. वार्डों के अंदर होने वाले सभी प्रकार के कार्य करने की जिम्मेदारी इसी टीम की रहेगी. संबंधित वार्ड पार्षद इन कार्यों की देखरेख कर रहे हैं. बैठक में शिमला रोड के नजदीक सेक्टर-7 के आसपास गैस पाइप बिछाने के लिए सड़क तोड़ने वाली कंपनी से हर्जाना वसूलने की बात भी कही गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details