चंडीगढ़: पंचकूला में संपत्ति कर नहीं चुकाने वाले सरकारी विभागों के भवनों को नगर निगम पंचकूला सील करेगा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस मामले में संज्ञान लिया है. विधानसभा सचिवालय चंडीगढ़ में आयोजित बैठक में निगम के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मंगलवार को यह मामला सामने आया था. बैठक में पंचकूला के सौंदर्यीकरण और संपत्ति कर संग्रहण पर विस्तार से चर्चा हुई थी. बैठक में शहर में बनी पुरानी और नई संपत्ति आईडी को लेकर पैदा हुई पेचीदगियों के भी त्वरित समाधान के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त वीरेंद्र लाठर, पार्षद व अधिकारी गण मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार पंचकूला में प्रोपर्टी आईडी दुरुस्त होंगी, बैठक में इसे ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. निगम के ईओ आकाश कपूर ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए 30 कर्मचारी लगे हैं, जो रोजाना रात तक कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर रोज एक हजार आईडी चेक की जा रही है. जरूरत पड़ने पर साइट पर जाकर भी जानकारी अपडेट की जा रही है.
पढ़ें:चंडीगढ़ में कॉलेज कर्मचारियों ने निकाला रोष मार्च, सड़क पर उतरे टीचिंग और नॉन-टीचिंग कर्मचारी
आठ मुख्य मार्गों की होगी मरम्मत:इसके साथ ही बैठक में शहर की मुख्य 8 सड़कों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव पर भी विस्तृत चर्चा हुई. इस संबंध में चारों कार्यकारी अभियंताओं ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. इनमें से अधिकतर कार्यों के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा. इन सभी सड़कों पर चैनल, कर्व स्टोन, ग्रील की मरम्मत और पेंट होगा.