चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि ग्रामीण आंचल में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गांव, खण्ड और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद इन खेलों का आयोजन करवाएंगी. इन प्रतियोगिताओं में 12 प्रकार के खेल होंगे. इसके अलावा, जिला फतेहाबाद के टोहाना उपमंडल के रसूलपुर गांव में मेडिकल कॉलेज खोलने और जाखल में नर्सिंग कॉलेज खोलने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की.
272 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा गांव बिढ़ाई खेड़ा, टोहाना में मधुर मिलन समारोह और प्रगति रैली के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि टोहानावासियों को आज कुल 580 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी गई है. इनमें से 272 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय, टोहाना को शहर की सीमा से बाहर स्थापित करने की घोषणा करते हुऐ कहा कि जहां कहीं भी 15-20 एकड़ जमीन उपलब्ध होगी, वहां कॉलेज स्थापित किया जाएगा.
'सेनानियों की शहादत से मिली आजादी':वहीं, सीएम ने सुभाष चन्द्र बोस को नमन करते हुए कहा कि आज उनके और उनके जैसे अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आज हम आजाद देश में खुली हवा में सांस ले रहे हैं. वो समय अलग था जब देश के लिए मरने की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि विकास के साथ साथ हमने लोगों के सामाजिक व आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हरियाणा एक हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए कई कार्य किए हैं.
'पंचायत को कई अधिकार, पंचायत तीसरी सरकार': मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत तीसरी सरकार होती है और इन स्थाई सरकारों को हमने कई अधिकर दिए हैं. पिछली सरकारों ने तो पंचायतों को अधिकार नहीं दिए, लेकिन हमारी सरकार ने पंचायतों को विकास कार्य अपने आप कराने का अधिकार दिया है. पैसा पंचायतों का है, जैसे चाहें खर्च कर सकते हैं. प्रस्ताव पारित करें और अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं. आगे भी अधिकार बढ़ाना होगा या पैसा बढ़ाना होगा, तो जैसे ही मांग आएगी, बढ़ा सकते हैं.
'पंचायतों को वित्तीय रूप से किया मजबूत':उन्होंने कहा कि पंचायतों को वित्तीय रूप से सशक्त करने के लिए अब स्टाम्प ड्यूटी का 2 प्रतिशत हिस्सा भी पंचायतों को देने की सुविधा शुरू की है. उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के अंतिम तिमाही में गांवों में विकास कार्यों के लिए पंचायतों को 1100 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. पंचायतों को मजबूत करने के लिए इंटर डिस्ट्रिक्ट काउंसिल भी बनाया है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का पैमाना बनाया है. जनता भी पारदर्शिता आने से खुश है. उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्य तो हो जाते हैं, लेकिन उनकी संभाल करने के लिए सरपंचों के सहयोग से सेवानिवृत्त लोगों को मिलाकर संभाल करें.
'पोर्टल से जनता को लाभ': मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीणों से अपील की कि अपने गांव में नशे की समस्या को खत्म करने के लिए एकजुट हों. उन्होंने कहा कि 2014 में जनता के जीवन को सुलभ बनाने के लिए व्यवस्था परिवर्तन के कई काम किए हैं. सीएम विंडो से लेकर ट्रांसफर पॉलिसी बनाई है. अब इस नीति में ट्रांसफर के लिए पहले महिलाओं को प्राथमिकता देंगे ताकि उन्हें नजदीक के स्टेशन मिलें. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के लिए पोर्टल बनाए हैं. इस पोर्टल पर टोहाना हल्के के नागरिकों ने 26 विकास कार्यों की मांग भेजी थी, जो अप्रूव हो गई हैं.