चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) की घोषणा टल सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पंचायत विभाग ने चुनाव आयोग को तैयारियों का पत्र नहीं भेजा है. जानकारी के मुताबिक आज राज्य चुनाव आयोग (haryana state election commission) प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. जिसपर फिलहाल संशय बना हुआ है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी कि नहीं. अगर होगी भी तो ये पक्का नहीं है कि पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा. इससे पहले जानकारी मिल रही है कि राज्य में 4 चरणों में चुनाव हो सकता है.
हरियाणा में टल सकती है पंचायत चुनाव की घोषणा, जानें कहां फंसा पेंच - हरियाणा राज्य चुनाव आयोग
हरियाणा में आज होने वाले पंचायत चुनाव का ऐलान टल सकता है. चंडीगढ़ में आज हरियाणा राज्य चुनाव आयोग (Haryana State Election Commission) प्रेस कॉन्फ्रेंस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.
![हरियाणा में टल सकती है पंचायत चुनाव की घोषणा, जानें कहां फंसा पेंच panchayat elections in haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16537725-thumbnail-3x2-panchayat.jpg)
खबर है कि एक चरण में जिला परिषद, एक में ब्लॉक समिति, एक चरण में सरपंच और एक चरण में पंच के चुनाव होंगे. इस बार 71 हजार 741 पंचायती राज संस्थाओं के पदों के लिए मतदान होना है. राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर रखी हैं. चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों का भी इंतजाम हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से मतदान पार्टी में चार अधिकारियों को तैनात किया गया है. जिसमें पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी शामिल होंगे.
इससे पहले 22 सितंबर को हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर सीटों की अधिसूचना जारी (Haryana Panchayat Election Notification) की गई थी. प्रदेश में 411 जिला परिषद सदस्य, 3079 पंचायत समिति सदस्य, 6219 सरपंच और 61 हजार 973 पंच के लिए चुनाव होना है. पंचायत चुनावों को लेकर 29 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक 30 नवंबर तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जायेंगे.