हरियाणा

haryana

पलवल नूंह हाईवे को दिल्ली वडोदरा मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जल्द जोड़ा जाएगा

By

Published : Aug 10, 2022, 9:31 PM IST

पलवल नूंह स्टेट हाईवे 13 को केएमपी इंटरचेंज और दिल्ली वडोदरा मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Delhi Vadodara Mumbai Greenfield Expressway) से जोड़ने के लिए नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. सड़क निर्माण के लिए सरकार ई-भूमि पोर्टल से जमीन खरीदेगी.

dushyant on Palwal-Nuh State Highway
पलवल-नूंह स्टेट हाईवे जुड़ेगा दिल्ली-वडोदरा-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से-दुष्यंत

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा सत्र में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मंडकोला के निकट पलवल-नूंह स्टेट हाईवे-13 को केएमपी इंटरचेंज और दिल्ली-वडोदरा-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Delhi Vadodara Mumbai Greenfield Expressway) से जोड़ने के लिए नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क के लिए सरकार ई-भूमि पोर्टल से जमीन खरीदेगी. दुष्यंत चौटाला ने ये जानकारी विधानसभा सत्र के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी.

उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जमीन को उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया था. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala haryana) ने कहा कि प्राधिकरण के पीआईयू परियोजना निदेशक ने सूचना दी है कि उक्त एक्सप्रेसवे के आरओडब्ल्यू में प्रस्तावित लोक निर्माण विभाग की सड़क को समायोजित करने के लिए कोई अतिरिक्त स्थान उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण प्राधिकरण जमीन देने में सक्षम नहीं है.

उप मुख्यमंत्री ने (Palwal Nuh State Highway) कहा कि अब हरियाणा सरकार सड़क के निर्माण के लिए ई-भूमि पोर्टल से जमीन खरीदेगी और जिसके लिए प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जमीन खरीदने के बाद सड़क का निर्माण किया जाएगा. सदन में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूछे गए प्रश्न के (Haryana Vidhan Sabha session) जवाब में अपडेट देते हुए बताया कि गांव साहलावास में बाईपास के लिए ई-भूमि पर खरीद के लिए उपलब्ध जमीन के लिए 10.71 करोड़ मुआवजा राशि मंजूर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details