पलवल:लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी मजदूरों का पलायन जारी है. ये मजदूर मीलों-मील पैदल चल रहे हैं. छोटे-बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग तपती दोपहरी में चले जा रहे हैं. पैरो में छाले पड़ चुके हैं लेकिन बस चले जा रहे हैं, इस उम्मीद में कि ये किसी तरह अपनी मंजिल तक पहुंच जाएं.
दोपहर के समय धूप से बचने के लिए प्रवासी मजदूरों का जत्था पलवल में हाइवे किनारे पेड़ो के नीचे छांव के लिए ठहरा. घर जाने के लिए बेताब इन मजदूरों से ईटीवी भारत की टीम ने भी बातचीत की. इस बातचीत में मजदूरों ने अपनी परेशानियों को साझा किया. मजदूरों का कहना है कि सरकार उन्हें घर तक पहुंचने में मदद करे.