चंडीगढ़: पद्मश्री वीरेंद्र सिंह (Padma shri Awardee Virendra Singh) उर्फ गूंगा पहलवान ने गुरुवार को देर शाम हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इस मुलाकात में सीएम मनोहर लाल ने पद्मश्री वीरेंद्र सिंह को आश्वासन दिया कि खेल पॉलिसी के मुताबिक जिस नौकरी और अन्य लाभ के पात्र होंगे उन्हें वो सभी सुविधाएं दी जाएंगी. इस आश्वासन के बाद पद्मश्री वीरेंद्र सिंह ने सीएम का धन्यवाद किया.
बता दें कि 9 नवंबर 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा गूंगा पहलवान को पद्म श्री के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.राष्ट्रपति से अवॉर्ड मिलने के बाद वे हरियाणा भवन पहुंच गए. यहां गूंगा पहलवान दिल्ली के हरियाणा भवन के सामने धरने (Padmashri Virendera singh Protest) पर बैठ गए. इसके बाद ट्विटर पर विरेंद्र सिंह ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी आपके आवास दिल्ली, हरियाणा भवन के फुटपाथ पर बैठा हूं और यहां से जब तक नहीं हटूंगा जब तक आप हम मूक-बधिर खिलाड़ियों को पैरा खिलाड़ियों के समान अधिकार नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें: पद्म श्री गूंगा पहलवान बैठे धरने पर, मूक-बधिर खिलाड़ियों को समान अधिकार देने की मांग
विरेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि जब केंद्र हमें समान अधिकार देती है तो आप क्यों नहीं?. हालांकि देर शाम को हरियाणा के खेल निदेशक पंकज नैन ने फोन कर इस मसले पर गूंगा पहलवान से बात की. तब जाकर उन्होंने अपना धरना खत्म कर दिया.