चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार 2024 के लिए ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किये गये हैं, जिसके लिए आवेदन भेजने की प्रक्रिया जारी है. नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2023 है. पद्म पुरस्कारों के लिए किये जाने वाले ये नामांकन और सिफारिशें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर ऑनलाइन की जाती हैं. नामांकन की ये प्रक्रिया 1 मई 2023 से शुरू हुई है.
पद्म पुरस्कार में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं. वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है. इन पुरस्कारों के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है. कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरी, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों और सेवा के लिए ये पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं.
नामांकन करने वाले व्यक्ति एक व्याख्यात्मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्द) भेजते हैं. इसमें अनुसंशित व्यक्ति की संबंधित क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों का उल्लेख किया जाता है. पद्म पुरस्कारों का उद्देश्य, महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांग लोगों तथा समाज की निस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर प्रयास किया जाना हैं, जिनकी उत्कृष्टता और उपलब्धियां वास्तव में सम्मान की हकदार हैं.
इस संबंध में और अधिक विस्तृत विवरण गृह मंत्रालय की वेबसाइट (https://mha.gov.in) पर 'पुरस्कार और पदक' शीर्षक के अंतर्गत और पद्म पुरस्कार पोर्टल (https://padmaawards.gov.in) पर भी उपलब्ध हैं. इन पुरस्कारों से संबंधित कानून और नियम वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक https://padmaawards.gov.in/AboutAwards.aspx पर उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें-आपने मुझे गलत साबित किया... पद्म पुरस्कार मिलने पर पीएम से बोले शाह रशीद अहमद कादरी