चंडीगढ़: हरियाणा में आज से धान की खरीद शुरू (Paddy procurement started Haryana) हो गई है. बड़ी संख्या में किसान प्रदेश की मंडियों में धान की फसल को लेकर पहुंच रहे हैं. पहले सरकार ने धान की खरीद का समय 1 अक्टूबर तय किया. इसके बाद इसे बदलकर 11 अक्टूबर कर दिया गया. सरकार का कहना था कि हरियाणा में इस बार हाल ही के दिनों में बारिश हुई है. जिसकी वजह से धान में नमी आ गई है. इसी बात को लेकर सरकार ने 1 की जगह 11 अक्टूबर को धान की खरीद का एलान किया. जिसके बाद किसानों में भारी रोष देखा गया.
क्योंकि पहले सरकार ने 1 अक्टूबर के लिए धान खरीद की नोटिफिकेशन जारी की थी. अब किसान 1 अक्टूबर के हिसाब से धान लेकर मंडियों में पहुंचे, लेकिन आखिरी वक्त पर खरीद प्रक्रिया आगे बढ़ने से किसानों के सामने फसल भंडारण की समस्या पैदा हो गई. क्योंकि ना तो मंडियों में धान के भंडारण की सही व्यवस्था है और ना ही किसान ज्यादा दिन उसे घर या ट्रॉली में रख सकते हैं. वहीं बारिश से मंडियों में पड़ी धान की ढेरियां भीग रही हैं. जिससे गुस्साए किसानों ने पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किया. किसान नेता गुरनाम चढूनी के आह्वान के बाद किसानों ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन प्रदेशभर में प्रदर्शन किया.
किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं के आवास के घेराव की कोशिश की. इस दौरान कहीं किसानों पर वाटर कैनन चलाया गया तो कहीं उनपर लाठियां भांजी गई. हरियाणा में किसानों के बढ़ते विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को ही दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री अश्निनी चौबे से मुलाकात की. जिसके बाद सीएम ने धान की खरीद को 3 अक्टूबर यानी आज से शुरू करने की घोषणा की.