हरियाणा में धान की सरकारी खरीद: हरियाणा में 25 सितंबर से शुरू हुई खरीफ फसलों की खरीद अभी जारी है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक हैफेड और अन्य एजेंसियों ने 2,28,754 किसानों से 4173663.43 मीट्रिक टन धान की खरीद की है. कुरुक्षेत्र में सबसे ज्यादा 856108.70 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में बाजरे की खरीद भी जारी रही है. 23 अक्टूबर तक 1,23,441 बाजरा किसानों से 365742.35 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है. रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 83190.67 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है.
72 घंटे में किसानों के खाते में पैसे: हरियाणा में किसानों को फसल की खरीद के72 घंटों के भीतर ही भुगतान किया जा रहा है. सीएम मनोहर लाल ने पहले ही खरीद प्रक्रिया से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए थे.