चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक की. दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद जानकारी दी कि भारत सरकार एक अक्टूबर से धान और बाजरा की खरीद शुरू करने के निर्देश दिए हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने किसानों की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार को 20 सितंबर से बाजरा और 25 सितम्बर से धान की खरीद शुरू करने के लिए पत्र लिखा है.
20 सितंबर से धान खरीद की मांग- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर केंद्र सरकार की अनुमति मिल जाती है तो यह खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर से पहले भी शुरू की जा सकती है. उन्होंने बताया कि धान की खरीद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी. डिप्टी सीएम के अनुसार हरियाणा में मक्का की खरीद 20 सितम्बर से, मूंग एक अक्तूबर से, तिल,अरहर, उड़द की खरीद एक दिसंबर से शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें-JP Dalal On Crop Insurance: प्रीमियम भरने के बाद भी फसल बीमा नहीं मिलने वाले किसानों के लिए कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा
60 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का टारगेट- उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इस बार हरियाणा में धान की खरीद करने का लक्ष्य 60 लाख मीट्रिक टन रखा गया है. धान खरीद के लिए 215 खरीद केंद्र, बाजरा के लिए 92, मक्का के लिए 19, सूरजमुखी के लिए 13, मूंग के लिए 38, तिल के लिए 27, अरहर के लिए 22 और उड़द के लिए 10 खरीद केंद्र निर्धारित किये गए हैं. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन सभी खरीफ फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी.
मंडियों के पास अग्निशमन वाहनों की तैनाती के निर्देश- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बार हरियाणा में धान खरीद करने वाली मंडियों के पास अग्निशमन वाहनों की तैनाती करें ताकि किसी कारणवश मंडी में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जा सके. डिप्टी सीएम ने खरीफ मार्केटिंग सीजन में खरीद की जाने वाली फसलों के लिए मंडियों में उचित प्रबंध करने का भी आदेश दिया है.
सोमवार को दुष्यंत चौटाला के साथ हुई इस बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार, हैफेड के प्रबंध निदेशक जे. गणेशन, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक जयबीर आर्य, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक मुकुल कुमार और संयुक्त निदेशक अनीता खर्ब समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-करनाल में भारतीय कियान यूनियन का प्रदर्शन, 15 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग