हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना मरीजों के घर मुफ्त ऑक्सीजन पहुंचाएगी सरकार, ऐसे करना होगा आवेदन - चंडीगढ़ कोरोना खबर

लोगों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिल करवाने के लिए www.oxygenhry.in पोर्टल पर आवेदन करना होगा और जैसे ही इस पोर्टल पर जरूरतमंद मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर के रीफिल के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा तो उसका आवेदन स्वयंसेवी संस्था और रेड क्रॉस सोसाइटी दोनों के पास रिफ्लेक्ट होगा.

haryana Oxygen door-to-door service started
हरियाणा में कोरोना मरीजों के घर मुफ्त ऑक्सीजन पहुंचाएगी सरकार, ऐसे करना होगा आवेदन

By

Published : May 7, 2021, 10:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में लोगों को डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए मरीज या उनके परिजनों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने इस सम्बंध में जिला के नोडल अफसरों और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

डॉ.अमित अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नोडल अफसरों और रेड क्रॉस के सचिवों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये एक बड़ा संकट है और हमें ठीक उसी तरह काम करना है जिस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में एक सैनिक सीमा पर युद्ध लड़ता है. उन्होंने कहा कि इस संकटकाल में बहुत से कोविड ग्रस्त मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में शुक्रवार को मिले रिकॉर्ड 890 नए कोरोना मरीज, जानें किस अस्पताल में हैं कितने बेड खाली

इसके अलावा, अन्य बीमारियों से ग्रस्त बहुत से मरीजों को निरंतर ऑक्सीजन की आवश्यकता रहती है और उनके घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर रीफिल करने की सुविधा शुरू होने से ऐसे मरीजों को काफी लाभ होगा और उन्हें या उनके परिजनों को सिलेंडर रीफिल कराने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, वहीं सिलेंडर की कालाबाजारी करने वालों पर भी इससे अंकुश लगेगा.

उन्होंने कहा कि सुविधा शुरू होने से स्टेप डाउन कोविड ग्रस्त मरीजों को भी होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन की सुविधा मिलने में आसानी होगी और अस्पतालों के ऑक्सीजन बेड गंभीर कोविड ग्रस्त मरीजों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे. इसके लिए www.oxygenhry.in पोर्टल पर आवेदन करना होगा.

इस तरह होगा रजिस्ट्रेशन

उन्होंने कहा कि इसके लिए एक पोर्टल बनाया गया है और इस पोर्टल पर जाकर स्वयंसेवी संस्थाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी, जिससे उनका लॉगइन बन जाएगा. जैसे ही इस पोर्टल पर जरूरतमंद मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर के रीफिल के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा तो उसका आवेदन स्वयंसेवी संस्था और रेड क्रॉस सोसाइटी दोनों के पास रिफ्लेक्ट होगा.

डॉ.अमित अग्रवाल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी या स्वयंसेवी संस्था में से कोई भी उक्त आग्रह को स्वीकार करेंगी तो आवेदन करने वाले मरीज के दिए मोबाइल नम्बर पर एक एसएमएस के माध्यम से सूचना पहुंच जाएगी. आवेदक को आवेदन करने के दौरान आधार नम्बर और ऑक्सीजन लेवल के लिए ऑक्सीमीटर का फोटो भी अपलोड करना होगा.

ये भी पढ़ें:रोहतक जिले में ऑक्सीजन चाहिए, या फिर लेनी हो बेड की जानकारी, इन नंबरों पर करें संपर्क

इसके अलावा, मरीज की उम्र और पता लिखना अनिवार्य होगा. एक मोबाइल नम्बर से एक दिन में एक बार ही आवेदन किया जा सकेगा. ये सुविधा 9 मई, 2021 से मिलना शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details