चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों में अध्यापकों की जरूरत है उसकी जानकारी तत्काल हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Skill Employment Corporation) को उपलब्ध करवाएं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई कतई प्रभावित नहीं होने देंगे. दरअसल सीएम मनोहर लाल का मानना है कि सही मायनों में अध्यापक राष्ट्र का निर्माता होता है. इसलिए उन्होंने अधिकारियों को यह आदेश दिए हैं.
सीएम मनोहर लाल ने बेरोजगार शिक्षकों को एक और मनोहर सौगात देते हुए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार पर रखे जाने वाले 2069 टीजीटी और पीजीटी अध्यापकों को अपने निवास संत कबीर कुटीर से एक क्लिक के माध्यम से ऑनलाइन जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए हैं. सभी पंजीकृत आवेदकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से जॉब ऑफर की सूचना और अन्य आवश्यक जानकारी भेजी गई है. मुख्यमंत्री ने निगम के माध्यम से जॉब ऑफर लेटर देकर उनकी नौकरी की ख्वाइश पूरी की.