चंडीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजना वन नेशन, वन मार्केट देशभर के किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होने के दावे किए जा रहे थे. सरकार का कहना है कि नए केंद्रीय कानून के तहत किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकेंगे. फसल का अच्छा दाम मिलेगा और ई-ट्रेडिंग के जरिए किसान दूसरे राज्यों में कृषि उपज ले जा सकेंगे. लेकिन इन दिनों बाजरे की खरीद को लेकर हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है की पड़ोसी राज्य के किसान हरियाणा में आकर अपना बाजरा नहीं बेच पाएंगे.
दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के एक ट्विट में बाजरे की खरीद की जानकारी दी गई है जिसमें लिखा हुआ है कि हरियाणा की अनाज मंडी में बाजरा 2,150 रु. क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है, जब कि पड़ोसी राज्य राजस्थान में 1,300 के भाव पर बिक रहा है. इसलिए वहां से बाजरा लाकर हरियाणा में बेचने की शिकायतें मिल रही हैं. वहां का बाजरा यहां बिकने नहीं दिया जाएगा.