हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में आज कार्यकर्ताओं के साथ BJP संगठन महामंत्री की बैठक, देंगे जीत का मंत्र - haryana news in hindi

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी ताकत लगा दी है. मंत्री से लेकर संगठन तक सभी चुनाव प्रचार और जीत पक्की करने के लिए रणनीति बनाने में लगे हुए हैं.

BJP organization general secretary BL Santosh

By

Published : Oct 8, 2019, 9:50 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 12:17 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता चुनाव प्रचार को लेकर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी ने अपने 40 दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. इसके साथ ही बीजेपी ने जमीन पर काम करने के लिए संगठन को भी लगा दिया है.

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष
हरियाणा चुनाव को लेकर सांगठनिक रूप से भी बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष रोहतक पहुचेंगे और एक के बाद एक 6 बैठके करेंगे. बुधवार को बीएल संतोष मीडिया से लेकर विस्तारक, विधानसभा प्रभारी, प्रवासी कार्यकर्ता आदि के साथ मंथन करेंगे और चुनाव में जीत का मंत्र भी देंगे.

बीजेपी की चुनाव प्रबंधन नीति
बैठकों का दौर सुबह 10.30 बजे से शुरू हो जाएगा. इन बैठकों में चुनाव प्रबंधन पर फोकस किया जाएगा. उनके साथ करनाल से सांसद संजय भाटिया और प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी भी मौजूद रहेंगे.

ये रहेगा बैठकों का शेड्यूल
पहली बैठक सुबह 10.30 बजे रोहतक स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ होगी. दूसरी बैठक चुनाव प्रबंधन को लेकर होगी. तीसरी बैठक में सभी विस्तारक मौजूद रहेंगे और चुनाव को लेकर मंथन करेंगे.

ये भी पढ़ें:-सीएम मनोहर लाल ने करनाल में बटन दबाकर किया रावण दहन

प्रवासी कार्यकर्ताओं को भी देंगे गुर
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष चौथी बैठक प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ भी करेंगे. इसमें विधानसभा प्रवासी कार्यकर्ता और प्रदेश संयोजक प्रवासी कार्यकर्ता के साथ चुनावी रणनीति बनाई जाएगी.

सोशल मीडिया और कार्यकर्ताओं को देंगे टिप्स
बीएल संतोष पांचवीं बैठक में सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं और छठी बैठक में प्रमुख कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देंगे.

Last Updated : Oct 9, 2019, 12:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details