हरियाणा बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष में वार पलटवार, गीता भुक्कल ने बताया जीरो - बीजेपी
हरियाणा बजट सिर्फ जुमला बजट है- कांग्रेस
बजट पर बोले राव नरबीर और गीता भुक्क्ल
चंडीगढ़: मनोहर सरकार का आखिरी बजट पेश हो चुका है. बजट पेश होते ही मनोहर सरकार ने अपनी पीठ थपथपाना शुरू कर दिया. हालांकि विपक्ष बजट को लेकर लगातार हमलावर है. विपक्ष इसे जुमला बजट बता रहा है, ,तो वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने इसे जीरो बजट कहा.