हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग की 190 बसों के लिए सरकार निकालेगी खुला टेंडर- कृष्णलाल पंवार - ओपन टेंडर

परिवहन मंत्री ने बताया कि विभाग की 190 बसें ऐसी हैं. जिनके लिए ओपन टेंडर निकाला जा रहा है. जो इन 190 बसों को कम से कम दामों में चलाने का दावा करेगा, उसे ये टेंडर मिल जाएगा. ये ऑफर किसी भी ट्रांसपोर्टर को मिल सकता है.

परिवहन विभाग की 190 बसों के लिए सरकार निकालेगी खुला टेंडर- कृष्णलाल पंवार

By

Published : Jun 7, 2019, 2:14 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से ट्रांसपोर्टरों के लिए खुले टेंडर का ऐलान किया गया है. परिवहन विभाग की 190 बसों के खुले टेंडर के हिसाब से चलाने का ऑफर किया गया है.

190 बसों के लिए ओपन टेंडर

190 बसों के लिए ओपन टेंडर
परिवहन मंत्री ने बताया कि विभाग की 190 बसें ऐसी हैं जिनके लिए ओपन टेंडर निकाला जा रहा है. जो इन 190 बसों को कम से कम दामों में चलाने का दावा करेगा उसे ये टेंडर मिल जाएगा. ये ऑफर किसी भी ट्रांसपोटर को मिल सकता है.

ओपन जेल पर गंभीर सरकार
ओपन जेलों पर बोलते हुए कृष्णलाल पंवार ने बताया कि फरीदाबाद और करनाल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है. दोनों जगहों पर बिल्डिंग भी चुनी जा चुकी है और सरकार की ओर से पैसा भी दिया जा चुका है.

बसों में लगेंगे GPS सिस्टम
परिवहन मंत्री ने बताया कि जल्द ही रोडवेज बसों को GPS सिस्टम से लैस किया जा रहा है. फरीदाबाद और रेवाड़ी में कई बसों में GPS सिस्टम लगाया भी जा चुका है. परिवहन मंत्री ने बताया कि GPS सिस्टम से यात्री बसों की मॉनिटरिंग कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details