चंडीगढ़: शहर में बड़े अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों के लिए एक दिसंबर से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल सेक्टर-32 ने सेक्टर-48 जीएमसीएच साउथ कैंपस में ओपीडी सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया हैं. जीएमसीएच-32 द्वारा सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में बढ़ती हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इस ओपीडी में खासियत यह रहेगी कि मरीजों को सीनियर डॉक्टरों द्वारा देखा जाएगा.(Sec 48 GMCH South Campus of Chandigarh).
चंडीगढ़ शहर एक मात्र ऐसा शहर है जहां बेहतरीन इलाज के लिए पीजीआई, जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 जैसे बड़े अस्पताल के साथ-साथ सिविल हॉस्पिटल और डिस्पेंसरी की भी सुविधा हैं. ऐसे में शहर के लोगों को छोटी मोटी बीमारी के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़ता है. वहीं, बड़े अस्पतालों की बात करें तो पंजाब हरियाणा, हिमाचल, जम्मू कश्मीर जैसे इलाकों से इलाज के लिए लोग पहले चंडीगढ़ पहुंचते हैं. ऐसे में सुबह के 4 बजे से ही लाइनें लगनी शुरू हो जाती हैं.
आठ बजे काउंटर खुलने से पहले लंबी-लंबी कतारों से अभी बड़ी अस्पतालों का अंदर से लेकर बाहर तक भीड़ लग जाती है. ऐसे में इन लंबी लाइनों को कुछ कम करने के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 के एडमिन द्वारा फैसला लिया गया की वे जीएमसीएच के साउथ कैंपस जोकि सेक्टर-48 में है, वहां भी ओपीडी चलाई जाएगी. जहां जीएमसीएच-32 के ही सीनियर डॉक्टर मरीजों को सीधे तौर पर देखगें.(OPD will start in Sec 48 GMCH South Campus).