चंडीगढ़: सोमवार को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में किसान आंदोलनों (Captain On Farmers Protest In Punjab) से हो रहे नुकसान का हवाला देते हुए, हरियाणा और दिल्ली में धरना करने के लिए कह दिया. कैप्टन के इस बयान के बाद हरियाणा के नेताओं ने जमकर निंदा की. इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ (Haryana BJP State President OP Dhankhar) भी कैप्टन अभिमन्यु के बयान पर जमकर बरसे. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ने इस पूरे आंदोलन को ही एक षड्यंत्र करार दे दिया.
ओपी धनखड़ ने कहा कि कै. अमरेंद्र सिंह के मुंह से निकला बयान एक षड्यंत्र की ओर इशारा करता है. जिसे हरियाणा के लोगों को समझना होगा. कांग्रेस हरियाणा की अर्थव्यवस्था को इस आंदोलन के जरिए बर्बाद करना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा फल-फूल रहा है. युवाओं के लिए रोजगार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा की आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो हरियाणा का कोई भी व्यक्ति इसे सहन नहीं कर सकता.
ये पढ़ें-किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा और पंजाब में सियासत गरमाई, अमरिंदर सिंह पर किसानों को भड़काने का आरोप