चंडीगढ़ः हरियाणा बीजेपी संकल्प पत्र को लेकर गठित कमेटी की 2 दिन तक चली बैठक बुधवार को समाप्त हो गई है. हरियाणा संकल्प पत्र कमेटी ने दो दिन की चर्चा के बाद सीएम से मिलकर मंथन किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से हुई मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री ओपी धनखड़ ने बताया कि कमेटी ने बड़ी चर्चा के बाद 200 सुझाव निकाले हैं, जो संकल्प पत्र का हिस्सा होंगे.
14-15 सितंबर को अहम बैठक
ओपी धनखड़ ने बताया कि सुझाव जो कमेटी को मिले हैं, उन पर संकल्प पत्र कमेटी ने सीएम मनोहर लाल के साथ चर्चा की है. धनखड़ ने कहा कि एक दौर की चर्चा संकल्प पत्र कमेटी 14 और 15 सितंबर को गुरुग्राम में विधायकों और सांसदों के साथ करेगी. विधायकों और सांसदों के सुझाव के बाद घोषणा पत्र को फाइनल रूप में संकल्प पत्र कमेटी लेकर आएगी.