नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली में हरियाणा बीजेपी के सांसदों की बैठक हुई. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. सबसे अहम मुद्दा रहा बरोदा उपचुनाव. वहीं इस बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने राहुल गांधी पर निशाना भी साधा.
दरअसल, नए कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी तीन दिन के लिए हरियाणा किसान यात्रा करेंगे. इसको लेकर ओपी धनखड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हरियाणा के शांतिप्रिय प्रदेश है और राहुल गांधी माहौल खराब करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को बढ़ाने आ रहे हैं.
बरोद उपचुनाव को लेकर हुई चर्चा
ओपी धनखड़ ने कहा कि जिन भी नेताओं की जिम्मेदारी बरोदा में लगाई गई है वो उनसे वहां जाकर मुलाकात करेंगे. जनसभाओं की बजाए छोटी-छोटी बैठक और डोर-टू-डोर प्रचार के माध्यम से लोगों से संपर्क करेंगे. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कभी बरोदा की उपेक्षा की जाती थी, लेकिन भाजपा सरकार में वो विकास की धारा की ओर बढ़ रहा है.