हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में बीजेपी या जेजेपी किस पार्टी का होगा उम्मीदवार? धनखड़ ने दिया ये जवाब - op dhankhar baroda bjp candidate

चंडीगढ़ में बरोदा उपचुनाव को लेकर भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. धनखड़ ने कहा ये जल्द कर लिया जाएगा कि उम्मीदवार बीजेपी का होगा या जेजेपी का.

op dhankhar big statement on candidate in baroda byelection
op dhankhar big statement on candidate in baroda byelection

By

Published : Sep 29, 2020, 8:46 PM IST

चंडीगढ़: बरोदा उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब पार्टियां अपने स्तर पर चुनाव के मंथन पर जुट गई हैं. चंडीगढ़ में बरोदा उपचुनाव को लेकर भाजपा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई. धनखड़ ने कहा कि चुनाव में भाजपा या जेजेपी किसका उम्मीदवार होगा. इसपर जल्द बैठकर तय करेंगे.

ओपी धनखड़ ने कहा कि भाजपा का तरीका है कि इलेक्शन कमेटी में उम्मीदवारों पर विचार होता है. लगभग सभी उम्मीदवारों ने पार्टी के अलग-अलग नेताओं को अपने बॉयोडाटा दिए हैं. जब चुनाव समिति की बैठक होगी तो जो भी नाम आए हैं सभी नामों पर विचार होगा और सिफारिश केंद्र को भेजी जाएगी.

बरोदा उपचुनाव में बीजेपी या जेजेपी किस पार्टी का होगा उम्मीदवार?

'कांग्रेस का झूठ सामने आएगा'

धनखड़ ने किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगााया. उन्होंने कहा कि 3 नवंबर को चुनाव है जिससे पहले खरीद हो जाएगी. ऐसे में कांग्रेस का झूठ सभी के सामने आ जाएगा.

धनखड़ ने कहा कि मोदी जी ने 13 हजार करोड़ रुपये हरियाणा के धान खरीद के लिए दिया है. धनखड़ ने कहा हरियाणा में अधिकतर 7 करोड़ क्विंटल धान आता है. ऐसे में हरियाणा को 525 करोड़ मार्किट फीस मिलने वाली है, क्योंकि 4 प्रतिशत हमारी मार्किट फीस है जो हरियाणा को भी मिलेगी. हमारे आढ़तियों को भी ढाई प्रतिशत आढ़त के हिसाब से 325 करोड़ मिलेगा.

ये भी पढे़ं-बरोदा उपचुनाव में भाजपा उतारेगी अपना उम्मीदवार, गठबंधन ने किया तय: अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details