चंडीगढ़: केंद्र की बीजेपी सरकार की तरफ से किसानों की खरीद को लेकर लाए जा रहे अध्यादेश पर विपक्षी पार्टियां निशाना साध रही हैं. हरियाणा में भी इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अध्यादेश लाए जाने के चलते भाजपा की बरोदा उप चुनाव में जमानत जब्त होने का बयान दिया है.
हरियाणा भाजपा के नए अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बयान देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कहा है कि वो सीनियर नेता हैं. उन्हें अच्छाई देखने की जगह झूठ नहीं बोलना चाहिए. धनखड़ ने कहा कि किसान ट्रॉली पर, सड़क पर या कहीं पर भी फसल बेच सकता है इसमें कांग्रेस को दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
ओपी धनखड़ ने कहा कि रिलायंस फ्रेश, बिग बाजार, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां सीधा अगर सौदा करेंगी तो इसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा को क्या दिक्कत हो सकती है. उन्होंने कहा कि किसान भी इस बात से अवगत है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अच्छी योजनाओं का विरोध नहीं होना चाहिए.