हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कांग्रेस Vs बीजेपी: ओपी धनखड़ का उदयभान पर वार, कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने किया पलटवार - chandigarh latest news

हरियाणा में चुनावी संग्राम छिड़ चुका है. हलांकि विधानसभा चुनाव अगले साल होना है लेकिन राजनीतिक दल अभी से सक्रिय हो गये हैं. हरियाणा की सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच जुबानी हमले भी तेज हो गये हैं. बीजेपी और कांग्रेस के हरियाणा अध्यक्ष इन दिनों एक बयान को लेकर एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं.

Words War between BJP and Congress in Haryana
Haryana Assembly Election 2024

By

Published : May 24, 2023, 2:26 PM IST

हरियाणा में कांग्रेस Vs बीजेपी: ओपी धनखड़ का उदयभान पर वार

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) को लेकर अब चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा चुका है. सियासी दलों की नेता एक दूसरे पर वार करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं. इस सियासी शोर में सबसे ज्यादा भिड़ंत सत्ताधार बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस में देखी जा रही है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर मुद्दों के तीर छोड़ रहे हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस इन दिनों मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम को निशाना बना रही है, तो वहीं बीजेपी भी कांग्रेस की सबसे कमजोर नस गुटबाजी को लेकर हमला बोल रही है.

दरअसल कुछ दिन पहले हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने मीडिया में बीजेपी और जेजेपी के मौजूदा विधायकों को लेकर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों दलों के एक दर्जन से भी ज्यादा मौजूदा विधायक कांग्रेस में आने के लिए बेताब हैं. हालांकि उन्होंने अपने इस बयान में किसी भी विधायक का नाम नहीं लिया था. उदयभान ने ये भी कहा कि उन विधायकों की लिस्ट इसलिए जारी नहीं कर रहे हैं क्योंकि इससे उनकी विधायकी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-जानिए सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम के विरोध के जवाब में क्या है बीजेपी का मेगा प्लान?

कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के इसी बयान को लेकर हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पलटवार किया है. उन्होंने इस मामले को लेकर कांग्रेस की कमजोर नस गुटबाजी पर तंज कसा है. ओपी धनखड़ ने कहा कि उदय भान में दम है तो अपने संगठन की लिस्ट जारी करके दिखाएं. अपने जो सहयोगी अध्यक्ष बनाए हैं उनके साथ मिल बैठकर बात करें. बड़ी-बड़ी बातें करने का कोई फायदा नहीं है. बीजेपी का कोई भी नेता उनके पास जाने के लिए ताक नहीं रहा.

इस मामले में जब कांग्रेस की विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल से सवाल किया गया कि तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पूरी तरह बौखला चुके हैं. कर्नाटक में बीजेपी की जो हार हुई है उसे वो पचा नहीं पा रही है. इसलिए वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. गीता भुक्कल ने कहा कि बीजेपी के नेता हों या जेजेपी के, सभी कांग्रेस में आने के लिए तैयार बैठे हैं.

ये भी पढ़ें-मिशन 2024: भूपेंद्र हुड्डा ने लगाई वादों की झड़ी, गरीबों को 100 गज के मुफ्त प्लॉट, बुजुर्गों को 6 हजार पेंशन, पढ़िए पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details