चंडीगढ़: हरियाणा में कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. विपक्ष लगातार इस बिल को लेकर सरकार को घेर रहा है. इस बीच प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कृषि अध्यदेशों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. धनखड़ ने कहा कि कृषि बिल को लेकर विपक्ष द्वारा जो वातावरण बनाया जा रहा है वो बहुत सी शंका और भ्रम पैदा करने वाला है.
कांग्रेस पर जमकर बरसे धनखड़
ओपी धनखड़ ने कहा कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र और पुरानी घोषणाओं व अपने द्वारा बनाई कमेटी की रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए इसका विरोध करना शुरू किया है. कांग्रेस पार्टी ने जो घोषणा पत्र लिखा उसमे यही बातें लिखी गई हैं. विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि ये विचार बदलू लोग हैं. केवल दशकों तक परिवर्तन की बातें की मगर परिवर्तन किए नहीं है.
कृषि बिल पर कांग्रेस को बताया ड्रामा
ओपी धनखड़ ने कहा कि झूठ बोलकर आंदोलन खड़ा करने का प्रयास किया है. 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू होगी. धनखड़ ने कहा कि उनकी मुलाकात बलवान सिंह दौलतपुरिया और परमिंदर ढुल से हुई और कहा कि वे दोनों ही इस बिल का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विचार बदलू के कारण ही अब कांग्रेस सिकुड़ती जा रही है.