दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा के 32 शहरों में हुए रजिस्ट्री घोटाले पर बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का बयान सामने आया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि रजिस्ट्री रोकने के मामले को घोटाला कहना सही नहीं है. सरकार ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया है.
ओपी धनखड़ ने आगे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी सुरजेवाला ने इस मामले से पहले कोई ट्वीट नहीं किया था. सरकार की जानकारी में आते ही सरकार ने खुद इस मामले पर संज्ञान लिया है, इसलिए इसे घोटाला बताना ठीक नहीं है. सरकार को कुछ कमियां नजर आई हैं, उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने ये कदम पारदर्शिता लाने के लिए उठाया है. इसके लिए घोटाला शब्द इस्तेमाल करना ठीक नहीं है. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि प्रदेश में नित नए घोटाले उजागर हो रहे हैं. इन घोटालों ने खट्टर सरकार की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सब कुछ सार्वजनिक पटल पर क्यों नहीं बताते.