चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ (Om Prakash Dhankhar BJP State President) ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से प्रतिक्रिया (OP Dhankhar on Kisan Andolan) दी है. किसान नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये आंदोलन अब पूरी तरह से राजनीतिक हो चुका है. इसमें किसानों के हितों को पीछे छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का किसानों से कोई लेना देना नहीं है.
इस आंदोलन का मकसद अब किसानों की मांगे पूरी करवाना नहीं रह गया है. कुछ लोग इस आंदोलन के जरिए अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को पूरा करना चाहती थी और कानून में जो भी बदलाव किसान चाहते थे, उन्हें भी सरकार ठीक करना चाहती थी. जब सरकार ने इन सुधारों को करना चाहा तो कुछ किसान नेताओं ने कानूनों को रद्द करने की बात उठा दी. वो आज तक उसी बात पर ही खड़े हैं.
सरकार किसानों से आज भी बात करना चाहती है. सरकार चाहती है कि किसान आज भी आकर उनसे बात करें और वो जो भी मांग उठाएंगे और कानूनों में जो भी बदलाव चाहेंगे, सरकार उन्हें पूरा करेगी. ओपी धनखड़ ने कहा कि कुछ लोगों की वजह से ये आंदोलन सफल नहीं हो पाया, क्योंकि इन लोगों को सिर्फ बीजेपी सरकार का विरोध करना है.