चंडीगढ़:गुरुवार को चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के सभी शहरी निकायों के पार्षदों और प्रमुखों ने शिरकत की. बैठक का मकसद शहरी निकायों की कार्यप्रणाली में आ रही दिक्कतें और सदनों के संचालन की जानकारी पार्षदों को देनी थी. इसके साथ ही बैठक में निकायों की कार्यप्रणाली में बदलाव और इनकी शक्तियों को बढ़ाने को लेकर सुझाव लिए गए हैं.
बैठक के बाद बीजेपी हरियाणा के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया की बैठक के दौरान बुलाए गए सभी नेताओं, विधायक और सांसद से सुझाव लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई. जो शहरी निकाय मंत्री ने अनिल विज को दी जाएगी, ताकि रिपोर्ट के अनुसार शहरी निकाय में काम करने की प्रणाली में बदलाव किया जा सके और इनकी ताकत बढ़ाई जा सके.
ये भी पढ़िए:हरियाणा बीजेपी ने 3 नगर निगमों और एक नगर परिषद के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति