हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चलाते तो आढ़त की दुकान हैं और बने हुए हैं किसान नेता: ओपी धनखड़ - op dhankhar news

कृषि अध्यादेश को लेकर बीजेपी-जेजेपी नेताओं के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यादेश ओपी धनखड़ ने कहा कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है. आढ़ती ही किसान नेता बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को आजाद करने का काम किया है.

op dhankar on agriculture ordinance
op dhankar on agriculture ordinance

By

Published : Aug 6, 2020, 8:56 PM IST

चंडीगढ़:केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए अध्यादेश को लेकर जेजेपी और बीजेपी नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों ने सभी नेताओं को ऑर्डिनेंस के पहलुओं से अवगत करवाया. बैठक में तय किया गया है कि बीजेपी और जेजेपी के नेता किसानों के बीच जाकर इस बिल को लेकर उन्हें जागरूक करेंगे.

बैठक के बाद हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा जनता के बीच जाकर गुमराह करने वालों का भंडाफोड़ करेगी. धनखड़ ने कहा कि जो सुविधा अध्यादेशों में दी गई है वो केवल डायरेक्ट मार्केटिंग के लिए दी गई है. इसका मंडी सिस्टम पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

'मंडी सिस्टम ज्यों के त्यों जारी रहेगा'

ओपी धनखड़ ने कहा कि किसानों के बीच में काम करने वाले नेताओं को बैठक में बुलाया गया था. बैठक में अधिकारियों के माध्यम से अध्यादेश के बारे में समझने और विस्तृत जानकारी दी गई. ओपी धनखड़ ने बैठक के बाद कहा कि सबसे बड़ी खुशी की बात और तथ्यों की बात ये है कि मंडी सिस्टम ज्यों के त्यों जारी रहेगा.

'चलाते तो आढ़त की दुकान हैं और बने हुए हैं किसान नेता'

ओपी धनखड़ ने कहा कि तीनों ऑर्डिनेंस में किसानों और उत्पादक के हकों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है. उनके हक पूरी तरह से सुरक्षित रहें ये सुनिश्चित किया गया है. किसान चाहे अपना माल खुद सड़क पर रखकर बेचता है तो उसको कोई भी मार्केटिंग कमेटी का अधिकारी या कर्मचारी परेशान नहीं कर सकता. ये आजादी किसान को मिली है अपने भाव खुद तय करके बेच सकता है. मंडी पर निर्भर नहीं है कि मंडी वाले उसका भाव लगाएंगे.

'किसानों को पूरी आजादी दी गई है'

ओपी धनखड़ ने कहा कि अगर मेरा कोई गेहूं चावल या सब्जियां खरीदना चाहता है तो मैं उसके साथ कॉन्ट्रैक्ट कर सकता हूं. मेरे हक पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. ओपी धनखड़ ने कहा कि चाहे मैं डायरेक्ट मार्केटिंग करूं या अपना सामान किसी और को बेचूं पूरी आजादी किसान को दी गई है. किसानों को ये एक आजादी है.

धनकड़ ने कहा कि कुछ लोग जो आढ़ती हैं वो किसान नेता बने हुए हैं. आढ़ती की किसान दुकान चला रहे हैं. फर्जी किसान बने हुए हैं ओर किसान नेता बनकर बहका रहे हैं. जो भड़काने का काम कर रहे हैं उनको भगाने के विषय में सच्ची जानकारी किसानों तक सीधी पहुंचे, इसलिए इस विषय को हमने भी समझा और सब जाकर किसानों को बताने वाले हैं कि डायरेक्ट मार्केटिंग तुम्हारे फायदे में है.

ये भी पढ़ें-बड़ी राहत: हरियाणा में एग्रीकल्चर बेस्ड इंडस्ट्रीस के लिए बिजली हुई सस्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details