हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: ओपी धनखड़ ने परिवार समेत लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज - ओपी धनखड़ कोरोना वैक्सीन चंडीगढ़

चंडीगढ़ में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने परिवार सहित कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग कोरोना के नियमों का जरूर पालन करें.

op dhankar gets second dose corona vaccine
ओपी धनखड़ कोरोना वैक्सीन दूसरी डोज

By

Published : Apr 19, 2021, 2:26 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने परिवार सहित आज चंडीगढ़ एमएलए हॉस्टल में जाकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. इस दौरान धनखड़ ने कहा मास्क सबसे ज्यादा जरूरी है. लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए. धनखड़ ने कहा लोगों से आग्रह किया कि लोग सोशल डिस्टेंसिनग का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें:भिवानी: टीका उत्सव के चौथे दिन लक्ष्य से अधिक लोगों को लगाई गई वैक्सीन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की आज ड्यूटी लगाई जाएगी. सभी जिले के कार्यकर्ताओं को कहा जाएगा कि हेल्पलाइन शुरू करें और प्लाज्मा डोनेशन सेंटर बनाएं. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोगों को मास्क मुहैया कराने की भी अपील की.

चंडीगढ़ में ओपी धनखड़ ने परिवार समेत लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

ये भी पढ़ें:बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, अफवाह फैलाने वालों पर ली चुटकी

ओपी धनखड़ ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ये संकट का समय है. लोगों को बेड से लेकर ऑक्सीजन तक जिस भी चीज की जरूरत हो. वो उनको लाइनअप करने में मदद करें.

धनखड़ ने कहा कि आज सभी जिलों के अध्यक्ष, जिला महामंत्री, विधायक और सांसदों के साथ-साथ डॉक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की जाएगी. इस दौरान ओपी धनखड़ ने अपने कार्यकर्ताओं को हिदायत देते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन करते हुए लोगों की सहायता करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details