चंड़ीगढ़ः हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान के इस्तीफा के बाद अब हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग उठ रही है. जिस पर कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने अशोक तंवर से सहानुभूति जताई है.
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ को अशोक तंवर से क्यों है सहानुभूति? - बीजेपी
बीजेपी नेता और हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर से सहानुभूति जताई है.
![कृषि मंत्री ओपी धनखड़ को अशोक तंवर से क्यों है सहानुभूति?](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3693871-thumbnail-3x2-op.jpg)
डिजाइन फोटो
अशोक तंवर के लिए ओपी धनखड़ का छलका दर्द!
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने अशोक तंवर से सहानुभूति जताते हुए कहा कि अशोक तंवर को आज तक कभी भी अध्यक्ष पद पर एक खास समूह के लोगों ने माना ही नहीं, बेचारे अशोक तंवर पर तो एक समूह के लोगों ने लाठी डंडे बरसाए और उनको प्रताड़ित भी किया. उन्होंने कहा कि अब वही लोग अशोक तंवर को पार्टी से हटवाने की बात कर रहे हैं.
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वैसे उनका ये पार्टी का आंतरिक मामला है लेकिन अशोक तंवर का पार्टी पद पर बने रहना ज्यादा बेहतर है.