दिल्ली/चंडीगढ़: आज हरियाणा भवन में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई. दिल्ली चुनाव को लेकर हुई बैठक के बाद पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के कार्यकर्ता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उसी के अपडेट को लेकर आज ये बैठक हुई, ताकि चुनाव प्रचार बहुत ज्यादा प्रभावी ढंग से किया जा सके.
'दिल्ली में बीजेपी के पक्ष में है माहौल'
ओपी धनखड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में चुनाव को लेकर रिपोर्ट का आकलन किया गया. बैठक में सामने आया कि दिल्ली का माहौल बीजेपी के पक्ष में है.
'दिल्ली में बीजेपी के पक्ष में है माहौल' ये भी पढ़ें- हरियाणा में सुपर-100 हिट! शिक्षा मंत्री बोले- 50 बच्चों के आए 90 फीसदी से ज्यादा अंक
'एसवाईएल कोई मुद्दा नहीं बल्कि अड़ंगा है'
कुमारी सैलजा द्वारा दिल्ली में चुनाव प्रचार और एसवाईएल के मसले पर प्रधानमंत्री मोदी से समय न मिलने के आरोपों पर भी ओपी धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी है. ओपी धनखड़ ने कहा कि कुछ तो लोग बोलेंगे और लोगों का काम है कहना.
उन्होंने कहा कि एसवाईएल रणनीति का विषय है ही नहीं, फैसला हमारे पक्ष में है. धनखड़ ने कहा कि नीति और रणनीति से ही ये विषय लेट हुआ है. पंजाब द्वारा एसवाईएल के स्टैंड पर ओपी धनखड़ ने कहा कि ये मुद्दा नहीं है अड़ंगा है.