चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र दो अगस्त से शुरू हो गया है. ये सत्र मौजूदा सरकार के कार्यकाल का आखिरी सत्र है. सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने सरकार से चरखी दादरी में अवैध खनन को लेकर कई सवाल किये. किरण चौधरी के सवालों पर कृषि एवं खनन मंत्री ओपी धनखड़ ने जवाब दिया.
खनन मंत्री ओपी धनखड़ ने बताया कि इस इलाके में कोई भी स्टोन क्रशर नहीं चल रहा है. एनजीटी ने इस मामले में एक पैनल गठित किया है, जिसमें कई विभागों के अधिकारी शामिल हैं. धनखड़ ने बताया कि इस पैनल ने 36 पत्थर की खानों और 31 क्रशरों का निरीक्षण किया था और सबके पास संचालन की अनुमति थी. उन्होंने बताया कि 19 क्रशर के पास वायु प्रदूषण नियंत्रण संबंधी उपकरणों की कमी पाई गई है, जिसके चलते 19 स्टोन क्रशरों को सील किया गया है.