नई दिल्ली:3 जुलाई को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला (Op Chautala) तिहाड़ जेल से रिहा हुए और उनके आते ही हरियाणा में सियासी पारा हाई होने लगा है. इसी बीच अब ओपी चौटाला का बड़ा सामने आया है. ओपी चौटाला ने कहा कि कौन कहता मैं चुनाव नहीं लड़ सकता. चुनाव आयोग को निर्णय लेना है और मुझे उम्मीद है मुझ पर चुनाव लड़ने की कोई पाबंदी नहीं होगी. चौटाला ने ये भी कहा कि मैं चुनाव लड़ने की बजाय चुनाव लड़ाने में ज्यादा यकीन करता हूं.
ओपी चौटाला ने आगे कहा कि मैं राजनीति में निष्क्रिय नहीं हुआ था. मैं राजनीति में सक्रिय रहा था. अब स्वर्गीय देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जाएगा. ओपी चौटाला ने कहा कि आज समूचे राष्ट्र के लोग मौजूदा कुशासन से दुखी हैं. किसान संघर्ष के माध्यम से 36 बिरादरी के लोग सरकार के खिलाफ हैं.