दिल्ली/चंडीगढ़: जेबीटी भर्ती घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने 4 हफ्ते की पैरोल मांगी है. ओपी चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट में पैरोल की अपील की है.
ओपी चौटाला ने मांगी 4 हफ्ते की पैरोल, दिया इस खास वजह का हवाला - याचिका
तिहाड़ जेल में बंद ओपी चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट में पैरोल की याचिका लगाई है. ओपी चौटाला एक खास वजह से 4 हफ्ते की पैरोल पर बाहर आना चाहते हैं.
ओपी चौटाला ने मांगी 4 हफ्ते की पैरोल, दिया इस खास वजह का हवाला
अर्जुन चौटाला की सगाई के लिए मांगी पैरोल
ओपी चौटाला की ओर ये दायर याचिका में कहा गया है कि उनके पोते अर्जुन चौटाला की सगाई है, जो तेजा खेड़ा गांव में 18 अगस्त को होनी है. सगाई समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें 4 हफ्ते की पैरोल चाहिए.
Last Updated : Jul 12, 2019, 4:54 PM IST