चंडीगढ़:जेबीटी भर्ती घोटाले (JBT Recruitment Scam) में सजा पूरी करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को जेल से रिहा होने के बाद ओपी चौटावा मे पहली प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा, बल्कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा मौर्चा (National Level Third Front) बनाने का भी ऐलान किया.
मीडिया को संबोधित करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का जन्मदिन है. इससे पहले वो राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे मोर्चे का गठन करेंगे. इसके लिए वो आने वाले दिनों में सभी प्रदेशों में जाएंगे और मुख्य विपक्षी दलों से संपर्क भी करेंगे. सबसे पहले 1 अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके घर भोजन पर आएंगे. जहां तीसरे मोर्चे को लेकर विस्तार से चर्चा होगी.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: किसानों ने ओपी चौटाला को नहीं दिया माइक, तिलमिलाकर किसान को मारी छड़ी!
उन्होंने कहा कि आज मौजूदा सरकार का पतन करना जरूरी, इसके लिए जरूरी है कि तीसरा मोर्चा बनाया जाए ताकि सरकार को कमजोर किया जा सके. अगर सरकार को अल्पमत में लाना है तो मध्यवर्ती चुनाव कराने होंगे. इसके पीछे हमारा कोई राजनीतिक स्वार्थ नहीं है बल्कि आम जनता भी अब यही चाहती है.