हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओपी चौटाला को मिली 21 दिन की फरलो, इनेलो-बसपा गठबंधन को देंगे नई संजीवनी? - 21 दिन की फरलो

ओपी चौटाला इनेलो-बसपा गठबंधन को मजबूती देने की आखिरी कोशिश करेंगे.

ओपी चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : Feb 8, 2019, 10:02 PM IST

चंडीगढ़: इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला को 21 दिनों की फरलो मिली है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ओपी चौटाला इनेलो-बसपा गठबंधन को मजबूती देने का काम करेंगे. बता दें कि इनेलो-बसपा गठबंधन टूटने की कगार पर है.

बता दें कि जींद उपचुनाव से पहले ओपी चौटाला की फरलो रद्द कर दी गई थी. उन्हें दिल्ली के अस्पताल से तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. ओपी चौटाला इस बात से इस कदर नाराज हो गए थे कि उन्होंने पोतों दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को गद्दार करार दे दिया था.

ओपी चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री

इनेलो की सियासी लड़ाई तो पहले ही जग जाहिर हो चुकी थी, लेकिन ये लड़ाई इतनी गंभीर रूप लेगी ये किसी ने नहीं सोचा था. इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने भी उस समय कहा था कि दिग्विजय और दुष्यंत की वजह से ओपी चौटाला आहत हुए हैं.

फिलहाल तो ओपी चौटाला 21 दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इनेलो-बसपा के टूटते गठबंधन को ओपी चौटाला संजीवनी देने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details