चंडीगढ़:पांच अगस्त को छात्र संगठन इनसो के स्थापना दिवस पर एक ऑनलाइन रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश-प्रदेश से लाखों युवा भाग लेंगे. ये जानकारी इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला दी. उन्होंने कहा कि इनसो के 18वें दो दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सभी जिला प्रभारियों के साथ बैठक कर उनकी ड्यूटी लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि इस बार का स्थापना दिवस ऐतिहासिक रहेगा और समाज सेवा के नए आयाम स्थापित करेगा.
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि स्थापना दिवस के दिन (5 अगस्त) कोरोना महामारी को देखते हुए इनसो एक जगह पर कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा करने की बजाय लाखों युवाओं को एक ऑनलाइन रैली के माध्यम से जोड़ेगी. जिसमें इनसो संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला संबोधित करते हुए युवाओं को अपना संदेश देंगे. इस ऑनलाइन रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि इसी दिन पांच अगस्त को इनसो के साथी प्रदेशभर के शहर, गांव, कस्बे इत्यादि को ट्रैक्टर, स्प्रे मशीन से सैनिटाइज करने का काम करेंगे और घर-घर मास्क, सेनेटाइज आदि वितरित करेंगे. ताकि प्रदेश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाई जा सके.