चंडीगढ़ः प्याज की कीमतों को लेकर फिर खबरों का बाजार गर्म है, इसी बीच महाराष्ट्र के नासिक से एक खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार देशभर में प्रसिद्ध नासिक के प्याज बाजार से गायब होना शुरु हो गए हैं. स्थिति ये है कि प्याज की कमी होने के कारण आढ़तियों ने प्याज का स्टॉक इकट्ठा करना शुरु कर दिया है. जिस कारण से फुटकर बाजार में प्याज के दाम में तेजी से इजाफा होना शुरु हो गया है. चंडीगढ़ में इस सप्ताह प्याज का दाम 30 रुपये से एकदम बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. जिससे आम घर की रसोई में प्याज का तड़का लगाना अब भारी पड़ने लगा है.
एक सप्ताह में आई तेजी
महंगे प्याज से खरीदारों के आंसू निकल रहे हैं. गृहिणियों का किचन मैनेजमेंट फेल होने लगा है. थोक बाजार में प्याज एक सप्ताह के अंदर सात से दस रुपये प्रति किलो तक प्याज महंगा हो गया है. चंडीगढ़ बाजार में प्याज 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. गली-मोहल्ले की दुकानों में दो-तीन रुपये का और इजाफा है. बीते एक सप्ताह में प्याज के दाम में दोगुनी बढ़ोतरी हो चुकी है. अन्य राज्यों में तो प्याज की कीमत तो अब 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गयी है.
ये भी पढ़ेंः साथी की जान बचाना जूडो प्लेयर को पड़ा महंगा,जान देकर चुकाई कीमत