चंड़ीगढ़: हरियाणा के सभी शहरों में अब सिटी बस की सेवा शुरू होने जा रही है. सिटी बस सेवा में सामान्य की बजाय इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी. सरकार ने 1000 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने का फैसला लिया है. इतना ही नहीं, इन बसों को साथ लगते गांवों से भी जोड़ा जाएगा. जिससे आने-जाने वाले यात्रियों के लिए आसानी होगी. साथ ही स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को भी इन बसों का फायदा मिलेगा.
सिटी से 10-20 किमी में चलेंगी बसें
हर जिले से रूट तैयार कराकर डिमांड ली जाएगी. खास बात ये होगी कि सिटी के करीब 10 से 20 किलोमीटर एरिया में भी ये बसें चल सकेंगी. क्योंकि चार्जिंग की सुविधा जितने इलाके में उपलब्ध होगी, वहां तक इन बसों को भेजा जाएगा.
प्रदेश में फिलहाल शहरों में ही चार्जिंग प्वाइंट दिए जाने की योजना चल रही है, सरकार भी यही योजना बना रही है कि इन बसों को सिटी या कनेक्टेड इलाकों में चलाया जाए. लंबे रूट पर फिलहाल ये नहीं चलेंगी. क्योंकि इन बसों के लिए लंबे रूट पर कहीं भी बड़े स्तर पर चार्जिंग प्वाइंट नहीं बन पाए हैं.
3 शहरों के लिए 100-100 बसें तय