हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फेम इंडिया सर्वे में देश के 50 सर्वश्रेष्ठ विधायकों में एक हरियाणा के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान

फेम इंडिया-एशिया पोस्ट द्वारा हाल ही में देशभर के विधायकों के बारे किए गए सर्वे के आधार पर उम्दा 50 विधायकों की जारी सूची में सोमबीर सांगवान का नाम शामिल होने से उनकी समाजसेवा की प्रतिबद्धता पर मोहर लगी है. समाजसेवा और भाईचारे से जुड़ी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में उन्हें महारत हासिल है.

One of the 50 best MLAs of the country in the Fame India survey, Independent MLA from Haryana Sombir Sangwan
फेम इंडिया सर्वे में देश के 50 सर्वश्रेष्ठ विधायकों में एक हरियाणा के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान

By

Published : Aug 18, 2020, 9:45 PM IST

चंडीगढ़: फेम इंडिया एशिया पोस्ट ने देश भर के 50 सर्वश्रेष्ठ और लोकप्रिय विधायकों को चुना है इसमें विधायकों को अलग-अलग कैटेगरी में चुना गया है फेम इंडिया के इस सर्वे में हरियाणा के चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक एवं पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन सोमवीर सांगवान भी शामिल हैं.

चंडीगढ़ में फेम इंडिया के सर्वे में शामिल होने पर सोमवीर सांगवान ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस सूची में शामिल होने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई हैं. वे पहले की तरह समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे. उन्हें समाज सेवा से ही संतुष्टि मिलती है.

देश के 50 सर्वश्रेष्ठ विधायकों में एक हरियाणा के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, सुनिए इस सफलता पर उन्होंने क्या कहा?

मैंने दादरी का करवाया विकास: सांगवान

सोमवीर सांगवान ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने करीब 3000 लोगों को खाना पहुंचाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि वे चरखी दादरी के विकास के लिए भी लगे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने इलाके में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने के लिए 33 करोड रुपए की लागत से एक प्रोजेक्ट मंजूर करवाया है, जिस पर अब तक किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था. इसके अलावा उन्होंने चरखी दादरी जिले में मेडिकल कॉलेज, सरकारी कॉलेज, स्टेडियम और रिंग रोड बनवाने की भी योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे चरखी दादरी में 50 एकड़ पर एक वाटर टैंक बनवाने को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.

जर्मनी के साथ एक प्रोजेक्ट पर चल रहा है ध्यान

पशुधन विकास बोर्ड के प्रयासों पर विधायक सोमबीर ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय 2024 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. इसमें पशुधन विकास बोर्ड भी प्रयास कर रहा है. हरियाणा में जर्मनी के सहयोग से एक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और इसके तहत गाय केवल बछड़ी को ही जन्म देगी और अगर ऐसा होता है तो किसान की आय बढ़ेगी साथ ही प्रदेश में आवारा सांड की समस्या भी दूर हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें-न पिता की मौत ने रोका, न चोट से हौसले टूटे, ये है पहलवान विनेश फोगाट के संघर्ष की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details