सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में गांव खेवड़ा में सोमवार को पंचायत घर में गांव की 173 पंचायती जमीन की बोली अगले साल के लिए ठेके रही थी. तो सनसनी फैल गई. दरअसल, जिस समय बोली लग रही थी, उसी समय पंचायत घर में मौजूद सुनील दीपक और उसके चचेरे भाई सूरज और सोनू में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि यहां पर फायरिंग शुरू हो गई. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल को खानपुर पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक दीपक और सुनील ने सूरज और सोनू पर गोलियां चला दी. जिसमें सूरत की मौत हो चुकी है. तो सोनू खानपुर पीजीआई में इलाज चल रहा है. इस वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. मिली जानकारी के मुताबिक सोनीपत के गांव खेवड़ा में 173 एकड़ पंचायती जमीन है. जिसकी ठेके की बोली आज गांव के पंचायत घर में हो रही थी. इस बोली में एक ही परिवार के दो पक्ष बोली लगा रहे थे.