हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत सड़क हादसा: पार्टी करने जा रहे पांच दोस्तों की कार खड़े कैंटर से टकराई, एक की मौत, चार घायल - haryana latest news

पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसा (Panipat Road Accident) हो गया. नए साल की पार्टी करने जा रहे पांच दोस्तों की कार एक खड़े कैंटर से टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

panipat-road-accident
पार्टी करने जा रहे पांच दोस्तों की कार खड़े कैंटर से टकराई

By

Published : Jan 1, 2022, 2:38 PM IST

पानीपत:हरियाणा के जिले पानीपत के उपमंडल समालखा में नए साल की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि जिले समालखा के 70 माइल स्टोन ढाबा के पास न्यू ईयर मनाने जा रहे पांच दोस्तों की कार खड़े कैंटर (car collided with canter in panipat) से जा टकराई. इस हादसे में एक 17 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी चार दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का फिलहाल पानीपत के सामान्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार 17 साल का गर्व बजाज अपने चार दोस्तों के साथ घर से न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए निकला था. कुछ देर बाद ही परिजनों को सूचना मिली कि उनकी कार का एक्सीडेंट (car accident in panipat) हो गया है. मौके पर जाकर परिजनों ने जब देखा तो उनके बेटे की मौत हो चुकी थी. बाकी चार दोस्त घायल थे.

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा न्यू ईयर मनाने के लिए घर बोल कर निकला था. उनका कहना है कि शायद सभी ने शराब भी पी रखी थी और ड्राइविंग कर रहा है. युवक का ध्यान भटक गया जिस वजह यह हादसा हुआ रोते हुए पिता ने कहा कि अपने बच्चों का ध्यान रखें, बच्चे मनमर्जी कर रहे हैं. उसने लापरवाही के चलते अपने 17 साल के नौजवान बेटे को खो दिया.

ये पढे़ं-नए साल की रात मुरथल में ढाबों ने की मनमानी, पुलिस ने काटे चालान, हुड़दंगियों पर किया लाठी चार्ज

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. वहीं फरार कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये पढे़ं-खौफनाक था वैष्णो देवी भवन में भगदड़ का मंजर, एक-दूसरे को कुचलकर जान बचा रहे थे श्रद्धालु

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details