चंडीगढ़:पिंजौर में सोमवार रात टिपरा गांव के पास शिमला की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी मोड़ पर अचानक पलट (Road Accident In Panchkula) गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी के वो सामने खड़ी एक खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी से जा टकराई. जिसमे 1 युवक की मृत्यु हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. इन सभी का इलाज पंचकूला सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना शिमला कालका हाइवे की है.
हादसे में क्षतिग्रस्त स्कूटी के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां घटना हुई है वही सड़क के किनारे उनकी लक्ष्मी नारायन स्टील इंड्रस्टी के नाम से दुकान है. उन्होंने बताया कि आज रात जब वो दुकान बंद करके जा रहे थे तभी शिमला की तरफ से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार करीब 3 बार पलटती हुई उनकी खड़ी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी.