चंडीगढ़:कोरोना महामारी को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने इस हफ्ते भी वीकेंड लॉकडाउन (Chandigarh weekend lockdown) लगाने का एलान किया है. यूटी (union territory) में 13 जून रविवार को सुबह 5 बजे से 14 जून सोमवार की सुबह 5 बजे तक कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) रहेगा.
बता दें कि, अभी चंडीगढ़ में कोरोना (Corona in Chandigarh) के शुक्रवार को 70 नए मामले मिले. इसके साथ एक्टिव केसों की संख्या 564 हो गई है. शहर में अब तक 786 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, अब तक 60,998 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.