चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन और महिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद ओपी धनखड़ ने बताया कि सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को पंचयातों में 8% आरक्षण देने पर इन्होंने खुशी जाहिर की है. इसलिए पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने एक बड़ी रैली निकालने का फैसला लिया है.
रैली निकालकर मनोहर सरकार का आभार व्यक्त करेगा पिछड़ा वर्ग
ये रैली 29 नवंबर को हिसार में निकाली जाएगी और इसके माध्यम मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया जाएगा. ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार का ये फैसला इस वर्ग के लिए लाभ दायक साबित होगा और इस आरक्षण के माध्यम से पिछड़ा वर्ग को पंचायतों में अच्छा प्रतिनिधित्व मिलेगा.
रैली निकालकर मनोहर सरकार का आभार व्यक्त करेगा पिछड़ा वर्ग: ओपी धनखड़ धनखड़ ने कहा कि महिलाओं को जिस प्रकार से 50% भागीदारी का आरक्षण दिया गया है, इसको लेकर दिसंबर में एक रैली महिलाओं की तरफ से की जाएगी. वहीं कोरोना वैक्सीन पर ओपी धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने खुद को एक वालंटियर घोषित किया है और कोरोना वैक्सीन का परीक्षण करवाया है जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं और उम्मीद करता हूं कि ये वैक्सीन पूरी तरह से सफल हो.
ये भी पढ़िए:55 लाख मीट्रिक टन हुई धान की खरीद, 90 फीसदी किसानों की हुई पेमेंट- डिप्टी सीएम
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में ओबीसी A वर्ग को पंचायती राज संस्थाओं में 8 फीसदी का आरक्षण दिया है. इसको लेकर पिछड़ा वर्ग की तरफ से आगामी 29 नवंबर को हिसार में एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सरकार का धन्यवाद किया जाएगा.
शुक्रवार को चंडीगढ़ में स्थित बीजेपी कार्यालय में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर ये बैठक की गई थी जिसकी अध्यक्षता हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की. इस बैठक के बाद ओपी धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम कर रही है. इसी के मद्देनजर सरकार ने पिछड़ा वर्ग A श्रेणी को पंचायती राज संस्थाओं में 8 फीसदी का आरक्षण दिया है.
जब तक वैक्सीन नहीं तब तक सावधानी बरतना जरूरी: धनखड़
वहीं प्रदेश के स्कूलों में बढ़ते कोरोना के मामले पर ओपी धनखड़ ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक सावधानी ही इसका इलाज है. सरकार इसको लेकर जागरूक है और समय आने पर जरूरत के हिसाब से कदम उठाए जाएंगे.
कांग्रेस की तरफ से आगामी नगर निगम चुनाव को सिंबल पर लड़ने के सवाल पर ओपी धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में नहीं आती बल्कि भाग जाती है, वहीं बीजेपी के निगम चुनाव को पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला आलाकमान की बैठक के बाद लिया जाएगा.