चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर (Covid third Wave in Haryana) ने दस्तक दे दी है. हरियाणा में ओमीक्रोन के मामले बढ़ने लगे हैं. हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक ओमीक्रोन के 35 नए मामले बुधवार को सामने आए हैं. जिससे प्रदेश में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 106 हो (Omicron cases in haryana) गई है, जिसमें से 34 एक्टिव मरीज हैं.
सराकारी जानकारी के मुताबिक फिलहाल राज्य में ओमीक्रोन के 34 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 72 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं प्रदेश में कोरोना के मामले भी करीब 8 गुना तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार शाम तक करीब 6000 से ज्यादा हरियाणा में कोरोना (Active case in haryana) के एक्टिव मामले मिल चुके हैं. गुरुग्राम की हालत सबसे ज्यादा चिंताजनक है. प्रदेश के करीब 50 प्रतिशत मरीज गुरुग्राम जिले से हैं. बुधवार शाम तक गुरुग्राम में 3000 से ज्यादा एक्टिव केस थे.
एनसीआर में शामिल प्रदेश के जिले सबसे अधिक कोविड-19 से प्रभावित हैं. इसके अलावा 141 मरीज फरीदाबाद से, 94 मरीज पंचकूला से, 69 मरीज अंबाला से, 44 करनाल, 33 सोनीपत से मिले हैं. प्रदेश में कुल 2 जिले ऐसे हैं, जहां मंगलवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला.
ये पढ़ं-हरियाणा के 11 जिलों के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, मॉल और सिनेमा रहेंगे बंद, पढ़ें पूरी जानकारी