चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कुल 71 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हलांकि इनमें से 61 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. राहत की बात ये रही कि मंगलवार को ओमीक्रोन का कोई नया केस नहीं मिला है. फिर भी प्रदेश में 10 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं.
हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल राज्य में ओमीक्रोन के 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि 61 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इस बीच राजधानी से सटे गुरुग्राम में मंगलवार को कोरोना के 634 नए केस मिले हैं जो पूरे हरियाणा राज्य में मिले 1132 मरीजों का तकरीबन 50 प्रतिशत है. यह एनसीआर जिला कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित है. इसके अलावा 141 मरीज फरीदाबाद से, 94 मरीज पंचकूला से, 69 मरीज अंबाला से, 44 करनाल, 33 सोनीपत से मिले हैं. प्रदेश में कुल 2 जिले ऐसे हैं, जहां मंगलवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला. राज्य में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस (Haryana Corona Active Case) की संख्या 4036 हो गई है.
प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चों को लगी वैक्सीन
हरियाणा में तीन जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन (Child Vaccination In Haryana) की शुरुआत हो चुकी है. राज्य में इस उम्र के कुल 15 लाख 40 हजार 93 बच्चे हैं. मंगलवार को 15 से 18 साल के बच्चों को एक लाख 85 हजार चार सौ उनतालीस से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
तीसरी लहर के बीच प्रशासन ने कसी कमर
दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (Covid Third Wave) के बीच प्रशासन ने कमर कस ली है. कोरोना केसों में बढ़ने पर प्रदेश भर में हरियाणा रोडवेज के सभी डिपो के 614 ड्राइवर अब स्वास्थ्य विभाग में एंबुलेंस और मोबाइल मेडिकल यूनिट पर सेवाएं देंगे. इस बारे में स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, हरियाणा के डायरेक्टर ने सभी रोडवेज डिपो के जीएम को पत्र लिखा है. जिसमें 614 ड्राइवरों की सूची तैयार करने को कहा गया है. इसके बाद इन ड्राइवरों को डेपुटेशन पर 28 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग में भेजा जाएगा.