चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को प्रदेशभर से 2678 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 7,912 हो गई है. गुरुवार को हरियाणा के सभी जिलों से केस मिले हैं. वहीं प्रदेश में 8 नए ओमीक्रोन के मामले (new omicron cases Haryana) मिले हैं.
इसी के साथ प्रदेश में कुल 114 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 83 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 31 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं. वहीं गुरुवार को मिले कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा 1447 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 297 मरीज फरीदाबाद से, 169 मरीज अंबाला से, 162 मरीज पंचकूला, 130 मरीज सोनीपत, 107 मरीज करनाल से मिले हैं.
अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति अभी भी चिंताजनक है. पूरे प्रदेश के करीब 50 फीसदी केस केवल गुरुग्राम से ही हैं. गुरुवार को साइबर सिटी में 1447 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 645 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 4220 है. गुरुवार को प्रदेशभर से 801 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक मरीज की मौत हुई है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 67 लोगों की मौत हुई है.