चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. रविवार को प्रदेशभर से 8,900 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 51,253 हो गई है. रविवार को हरियाणा के सभी जिलों से नए केस मिले हैं. वहीं चंडीगढ़ में भी आज 1,358 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9,203 हो गई है. चंडीगढ़ में आज 1 मरीज की मौत भी हुई है और 665 मरीज ठीक हुए हैं. चंडीगढ़ में आज जिस 38 साल के मरीज की मौत हुई उसे वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी.
इसके अलावा हरियाणा में रविवार को 39 नए ओमीक्रोन के मामले (new omicron cases in Haryana) मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल 208 ओमीक्रोन के मामले सामने (omicron cases in Haryana) आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 201 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 7 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं. वहीं रविवार को मिले कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा 3,378 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 1,396 मरीज फरीदाबाद, 718 मरीज पंचकूला, 536 मरीज अंबाला, 414 मरीज सोनीपत, 360 मरीज करनाल, 272 मरीज हिसार, 240 मरीज रोहतक से मिले हैं.
अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. रविवार को साइबर सिटी में 3,378 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 1,514 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 21,129 है. वहीं रविवार को प्रदेशभर से 4,361 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. हरियाणा में अभी तक कोरोना से 10 हजार 104 लोगों की मौत हुई है.